¡Sorpréndeme!

Kerala Election 2021: Priyanka Gandhi ने विकास, रोजगार और शिक्षा को बनाया मुद्दा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-31 504 Dailymotion

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Wednesday said the politics in Kerala has become violent and it is driven by tension due to policies of the Left Democratic Front (LDF)."Politics in Kerala has become violent, driven by tension due to policies of LDF.Watch video,

केरल में अगले महीने 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो दिन के राज्य के दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी पहली बार दक्षिण में विधानसभा चुनावों में प्रचार कर रही हैं. इससे पहले लोकसभा चुनावों में प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार किया था.
केरल दौरे पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं जहां-जहां जा रही हूं, लोगों को यही कह रही हूं जो असली मुद्दे हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए. देखें वीडियो

PriyankaGandhi